ख़बर
स्कूल-कॉलेज बंद किए गए 14 जिलों में, आज भारी बारिश का अनुमान
केरल kerala news। केरल में भारी बारिश कहर बनकर बरसी है. Vayalad district वायलाड जिले में मंगलवार को भूस्खलन से मरने वालों का आंकड़ा 123 तक पहुंच गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 250 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है. जबकि मलबे में दबे कई लोगों की अभी तलाश जारी है. kerala इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 जुलाई, बुधवार के लिए भी कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. हालात को देखते हुए केरल के 11 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित तक दी गई है. वायनाड, मलप्पुरम, कोझिकोड, कासरगोड, इडुक्की, पथिनमथिट्टा, त्रिशूर, कन्नूर, एर्नाकुलम, अलाप्पुझा और पलक्कड़ में 31 जुलाई को भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.