ख़बर
पाकिस्तान में आज से शुरू होगी SCO समिट
पाकिस्तान में आज से शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट शुरू होने जा रही है. इस समिट में शामिल होने के लिए मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस्लामाबाद पहुंचेंगे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ डिनर का आयोजन करेंगे और इसके साथ ही एससीओ समिट की शुरुआत होगी. भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे. वो इस्लामाबाद में होने जा रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की समिट में शामिल होंगे. अगस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ समिट में शामिल होने का न्योता दिया था.