रील्स देखने में मशगूल था दुकानदार, चोर ने गल्ले से उड़ाया लिया पर्स, कैमरे में कैद हुई वारदात
बिलासपुर। रील्स (Reels) देखने में लोग इतने मशगूल हो जाते हैं कि उन्हें पता ही नहीं रहता कि उनके आसपास क्या हो रहा है. एक ऐसा ही ताजा मामला बिलासपुर जिले से आया है. जहां चोर मोबाइल पर रील देखने में व्यस्त एक दुकानदार की दुकान में घुसा और उसके गल्ले में रखे रुपयों से भरा पर्स चुराकर फरार हो गया. चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा मंदिर चौक स्थित एक ग्रोसरी शॉप का है. ग्रोसरी दुकान का मालिक संतोष नायडू मोबाइल पर रील्स देखने में तल्लीन था. इसी बीच एक अज्ञात युवक ने दुकान में घुसकर बड़ी ही चालाकी से दराज से पर्स निकाला और तुरंत वहां से भाग निकला. संतोष नायडू जब जब अपना पर्स ढूंढने लगे तब जाकर उसे इस चोरी की घटना का पता चला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
चोरी की सीसीटीवी फुटेज में भी साफ दिख रहा है कि दुकानदार अपने मोबाइल में वीडियो देखने में डूबा हुआ. इसी बीच चोर आकर शातिर टिके से चोरी कर भाग जाता है.