पंजाब में सौतेले पिता ने की बेटी की हत्या:बच्ची-पत्नी को अस्पताल में छोड़कर हुआ फरार, पिता के साथ स्केटिंग के लिए निकली थी मानवी
पंजाब के संगरूर में एक पिता ने अपनी 9 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है। आरोपी मृतका का सौतेला पिता था। लड़की की मां और नाना-नानी का आरोप है कि आरोपी लड़की को पसंद नहीं करता था जिसकी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है। मृतका की नानी सुनीता ने बताया कि उनकी बेटी की आरोपी संदीप गोयल से दूसरी शादी हुई थी। पहली शादी से बेटी की एक बेटी थी जिसका नाम मानवी था।
बच्ची की मां नेहा ने बताया 28 सितंबर को उनकी बेटी अपने सौतेले पिता के साथ स्केटिंग के लिए गई थी। देर रात को जब वह घर लौटे तो बच्ची बेसुध पड़ी थी। अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन उससे पहले आरोपी वहां से फरार हो चुका था।
वहीं पुलिस ने लड़की की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि आरोपी फरार है।
मृतका की मां नेहा ने बताया कि यह उसकी दूसरी शादी थी। लेकिन आरोपी बेटी को पसंद नहीं करता था। वह बार बार कहता था कि हम दोनों ही साथ रहेंगे। बेटी हमेशा की उसकी आंखों में खटकती थी। रोज की तरह की आरोपी पिता बेटी को स्केटिंग के लिए लेकर गया था। शाम 7 बजे तक भी जब दोनों वापस नहीं आए तो नेहा ने पति को फोन किया और पूछा की वो अभी तक क्यों नहीं आए हैं। इसपर आरोपी ने जवाब दिया की बच्ची को अभी जमेट्री दिलानी है। थोड़ी देऱ में पहुंच रहे हैं।
एक घंटे बाद भी दोनों घर नहीं पहुंचे तो नेहा ने फिर फोन किया इसबार आरोपी ने कहा कि अभी हम घूम रहे हैं थोड़ा और वक्त लगेगा। फिर करीब पौने 9 बजे महिला ने फिर फोन किया तो आरोपी पिता ने कहा कि नीचे आ जाओ पता नहीं मानवी को क्या हो गया है।
नेहा दौड़ती हुई नीचे आई तो उसने देखा की उसकी बेटी बेसुध पड़ी हुई है। आरोपी पति ने बताया कि उसे पता नहीं की मानवी को क्या हुआ, शायद पिज्जा खाने की वजह से हुआ होगा। नेहा ने जल्द से जल्द अस्पताल चलने के लिए कहा और साथ ही पड़ोसियों को भी सूचना दी की मानवी की तबीयत खराब हो गई है। इसके बाद नेहा और आरोपी गाड़ी में बैठकर अस्पताल के लिए निकल पड़े।
बच्ची की हालत काफी खराब थी लेकिन फिर भी आरोपी जानबूझकर गाड़ी को बाजार में घुमाए जा रहा था। नेहा ने जब जल्दी चलने के लिए कहा तब वो एक निजी अस्पताल में उन्हें लेकर पहुंचा। वहां जाकर डॉक्टर ने बच्ची को जल्द से जल्द किसी और अस्पताल में दिखाने के लिए कहा।
वहीं नेहा डॉक्टरों के साथ बात कर रही थी कि आरोपी वहां से फरार हो गया
आरोपी अपनी सौतेली बेटी और पत्नी को निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया लेकिन पीछे से अस्पताल में पहुंचे पड़ोसी ने उन दोनों को सिविल अस्पताल में पहुंचाया। हालांकि जब तक वो सिविल अस्पताल पहुंचते तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
मृतका के नाना रमेश कुमार ने बताया कि हमें संदेह है कि सौतेले पिता ने ही बच्ची के मुंह पर कपड़ा रखकर मारा है। उन्होंने बताया कि शादी समय बातचीत हुई थी तो आरोपी ने कहा था कि लड़की को साथ रखेंगे।
उधर मकान मालिक सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी उसके मकान में परिवार के साथ पांच महीने से रह रहा था। बच्ची स्केटिंग के लिए जाती थी। पहले मां लेकर जाती थी, जबकि अब उसका पिता खुद लेकर जाता था।
मृतका के परिजनों के बताया की उनकी बेटी एक निजी स्कूल में पढ़ती थी। दो-ढाई महीने पहले भी आरोपी ने बेटी की पानी की बोतल में जहर मिला दिया था। जिससे बेटी के स्कूल जाते ही तबीयत खराब हो गई थी। हालांकि उस समय उन्हें लगा कि ये गलती से हुआ है।
संगरूर थाने के SHO मनप्रीत सिंह ने बताया कि मृतका की मां की शिकायत पर बीएनएस की धारा 103 के तहत संदीप गोयल के खिलाफ पर केस दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की पूरी जांच की जा रही है।