छत्तीसगढ़
पावर प्लांट के ठेका कर्मी की संदिग्ध मौत – ACN18
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के बुधवारी स्थित 500 मेगावाट पावर प्लांट में सेवारत एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जाता है कि कृष्णा सूर्यवंशी हमेशा की तरह पावर प्लांट में अपनी सेवाएं देने गया जहां उसकी मौत हो गई,. 15 ब्लॉक निवासी कृष्णा सीनू नामक ठेकेदार के यहां मजदूरी किया करता था। मृतक के परिजन सीएसईबी अस्पताल पहुंच गए हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा है की हंसी-खुशी घर से निकले कृष्णा की काम के दौरान मौत हो जाने का आखिर कारण क्या है