ख़बर

किशोरी का घर से किया अपहरण फिर Gangrape, खेत में निर्वस्‍त्र हालत में मिली पीड़िता

यूपी UP News। बरेली bareilly में दादी के साथ रह रही एक किशोरी को शुक्रवार रात दबंग नशीला रूमाल सुंघाकर सोते समय घर से उठा ले गए। खेत में ले जाकर किशोरी से गैंगरेप gang rape किया और निर्वस्त्रत्त् हालत में फेंककर चले गए। सुबह जब परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की तो खेत में किशोरी को बेहोशी की अवस्था में नग्न पड़ी मिली। मामले में गांव के ही दो लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी फरार हैं।

फरीदपुर में दियोरनिया चौकी के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी के माता-पिता दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। घर में बुजुर्ग दादी के साथ किशोरी और उसका छोटा भाई रह रहा है। शुक्रवार रात किशोरी घर के बरामदे में सो रही थी। उसका भाई और बुजुर्ग दादी कमरे में सोए हुए थे। आरोप है कि रात करीब 12 बजे गांव के ही बागेश उर्फ भालू और धर्मवीर दीवार फांदकर उनके घर में घुस आए। किशोरी को नशीला रूमाल सुंघाकर बेहोश करने के बाद वे उसे उठा ले गए। खेत में किशोरी के साथ दोनों ने गैंगरेप किया और उसे निर्वस्त्र हालत में खेत में फेंककर फरार हो गए।

Related Articles

Back to top button