ख़बर

स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, थाईलैंड की लड़कियां बेच रही थी जिस्म

रांची: रांची के सर्कुलर रोड में ली डिजायर कॉम्प्लेक्स के चौथे तल पर चल रहे बैंबू इंटरनेशनल स्पा सेंटर में शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में तीन विदेशी समेत आठ महिलाओं और छह पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रेड के बाद स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस छापेमारी के दौरान कई लोग स्पा परिसर में बने विशेष कमरे में आपत्तिजनक हालात में थे। मौके से आपत्तिजनक सामान, 13 मोबाइल फोन, लैपटॉप भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चलाने की सूचना पर सिटी डीएसपी कुमार वेंकटेश रमन के नेतृत्व में लालपुर थाना पुलिस ने की। लालपुर के थानेदार आदिकांत महतो के फर्द बयान पर केस दर्ज कर होटवार जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button