ख़बर

वर्ना कार की छत पर युवक ने की ऐसी हरकत

रायपुर। रायपुर के नेशनल हाईवे में एक युवक का कार की छत पर चढ़कर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक काले रंग की वर्ना कार Verna Car जिसका नंबर JH-17-P-0012 है। इसमें कुछ लड़के बैठे हुए हैं और तेज रफ्तार के साथ गाड़ी चलाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर एक शख्स का लेटर भी वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस को शिकायत की बात लिखी गई है। ये लेटर अजीत कुमार पांडे Ajit Kumar Pandey के नाम से है। फिलहाल ये मामला किस थाना क्षेत्र का है यह बात साफ नहीं हो पाई है। अजीत कुमार पांडे ने लेटर के जरिए बताया है कि,वे 28 मई को तेलीबांधा Raipur Telibandha से लाभांडी की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक लड़का कार के सनरूफ में बैठकर डांस कर रहा था। प्रार्थी ने इन लड़कों को अनदेखा करके अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी। इसके बाद यह लड़के ओवरटेक करके प्रार्थी के गाड़ी के बगल में आ गए। प्रार्थी ने जब गाड़ी रोक दी तो इन लड़कों ने उसके साथ गाली गलौज की फिर तेज रफ्तार में नया रायपुर new raipur की तरफ निकल गए। प्रार्थी ने गाली-गलौज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button