छत्तीसगढ़
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत,तीन अन्य झुलसे,खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
कोरबा के चाकामार गांव में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है,जहां खेत में काम कर रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिरी,जिससे एक की मौत हो गई वहीं तीन सामान्य रुप से झुलस गए,जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक का नाम अंजोर सिंह मंझवार था। बताया जा रहा है,कि अंजोर सिंह के साथ तीन अन्य ग्रामीण मूंगफली के खेत में काम कर रहे थे,इसी दौरान आसमान से बिजली गिरी और चारों के उपर गिर गई,जिससे अंजोर सिंह की मौत हो गई वहीं तीन अन्य झुलस गए,जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। गौरतलब है,कि गुरुवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है,और लगातार बारिश हो रही है,जिससे यह हादसा हुआ।