छत्तीसगढ़

Call Me Service कंपनी की मनमानी फूटा कर्मचारियों का गुस्सा, काम बंद कर बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर…

रायपुर। कॉल मी सर्विस ठेका कंपनी की मनमानी कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर काम छोड़कर कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों का आरोप है कि बार-बार पत्र लिखने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैकर्मचारियों की शिकायत है कि ईपीएफ और ईएसआईसी में गड़बड़ी की जा रही है, ज्वाइनिंग/एक्सपीरियंस लैटर का नहीं दिया जाता है. आईडी कार्ड में बदलाव कर एम्स की बजाए आउटसोर्स लिखा दिया गया है, यहां तक आईडी कार्ड देने में भी भेदभाव किया जा रहा है. बोनस-एरियस नहीं दिया जा रहा है. किसी भी हॉस्पिटल अटेंडेंट को वर्दी नहीं दी जा रही है. कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें छु‌ट्टी रिलीवर के लिए परेशान किया जाता है. इसके अलावा सहकर्मी को दो साल पहले अकारण काम से हटा दिया गया था. वापस काम पर लेने के आग्रह को अनुसुना किया जा रहा है. बेरोजगारी की वजह से उसके दोनों बच्चों की पढ़ाई भी बंद हो गई है.

Related Articles

Back to top button