छत्तीसगढ़
त्योहार पर पति से मिलने पहुंची महिला की हुई हत्या, सुहाग ने ही कर दिया खून
बिलासपुर सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में हरेली त्योहार के दिन एक आरोपित ने पत्थर से हमला कर अपने पत्नी की हत्या कर दी। एक तरफ जहां सभी ग्रामीण छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर्व के जश्न में झूमे हुए थे। वहीं दूसरी तरफ उनका ग्राम में ही दिल दहला देना वाली घटना से सबको चौंका दिया। देखते ही देखते हत्या की जानकारी ग्रामीणों के बीच आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने ही आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कियाग्राम नरगोड़ा निवासी टीकाराम श्रीवास (50) का विवाह लगभग 20 वर्ष पहले ग्राम गतौरा निवासी गिरजाबाई श्रीवास से हुआ था। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद होने लगा, जिसके चलते दोनों पिछले 12 वर्षों से अलग रह रहे थे। पति नरगोड़ा में और पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बिलासपुर में किराए के मकान में रह रही थी। हरेली पर्व के दिन मृतिका गिरजाबाई श्रीवास अपने आरोपित पति टीकाराम श्रीवास से मिलने नरगोड़ा गई हुई थी। यहां मृतिका और उसके पति के बीच पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया और विवाद के दौरान टीकाराम ने ने पत्थर के सील से वार कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।