ख़बर
लू से ट्रक ड्राइवर और हेल्पर की मौत
जांजगीर: देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी Extreme heat का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं इसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी पड़ रहा है। जिसकी वजह से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह 11 बजते ही सूरज आग उगलना शुरू कर देता है, तो वहीं दूसरी ओर गर्मी की चपेट में आने से मौत का भी मामला सामने आ रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जांजगीर जिले का है। जहां लू की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर और हेलेपर की मौत हुई है। एक मृतक दुर्ग का निवासी था जो ड्राइवर Driver का काम करता था। वहीं दूसर हेल्पर Helper था जो झारखंड का रहने वाला था। आपको बता दें कि अब तक जिले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।