छत्तीसगढ़
घर में घुसे दो भालू, लोगों में फैली दहशत
कांकेर। जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर और उसके आसपास के इलाकों में भालू आये दिन नजर आ रहे है. वहीं कांकेर के ठेलकाबोड़ गांव से भालुओं के घर में घुसने का मामला सामने है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात ठेलकाबोड़ के एक मकान में अचानक दो भालू घुस आए. सीसीटीवी फुटेज में दिखा जा सकता है की इस दौरान भालू काफी देर तक घर में रहे. गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति का सामना भालुओं से नहीं हुआ. हालांकि, भालुओं की इस तरह की गतिविधियों से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.