ख़बर
ठेकेदार को 30 लाख भुगतान कर सस्पेंड हुए दो अधिकारी
बिलासपुर. लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक दो में लेखा अधिकारी का मोबाइल नंबर एनआइसी से बदलवाकर ठेकेदार को 30 लाख का भुगतान करने के मामले में शासन ने हाई कोर्ट डिवीजन में पदस्थ एसडीओ संजय श्रीवास्तव और सब इंजीनियर आरके मिंज को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट की खास बिंदु यह है कि ठेकेदार को भुगतान करने वाले ईई अरविंद चौरसिया और प्रभारी ईई वाईएनके शास्त्री के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। वर्तमान में चौरसिया रिटायर्ड हो चुके हैं, जबकि शास्त्री संभाग दो में ईई की कमान संभाल रहे हैं।