ख़बर

नदी में कार के अंदर से दो कंकाल मिला, पुलिस हत्या-आत्महत्या के मकड़ जाल में उलझी

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक नदी में तैरती हुई कार दिखी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कार को नदी से बाहर निकाला गया। उसमें से दो-दो कंकाल निकले। जांच में जो सामने आया उसे जानकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, कार में मिले कंकाल देवर और भाभी के थे। दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस घटना से पांच महीने पहले दोनों घर छोड़कर कहीं गायब हो गए थे। दोनों के इश्क का अंजाम खौफनाक रहा। जानकारी के मुताबिक, कार में मौजूद कंकाल की पहचान छत्तेपुरा निवासी नीरज जाटव और उसकी भाभी मिथिलेश के रूप में हुई है। गोपी गांव के पास कुंवारी नदी से मिली दोनों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मिथिलेश नीरज की चचेरी भाभी थी।

Related Articles

Back to top button