छत्तीसगढ़

UP : 41 हजार आमिर लोगो पर होगी करवाही, गरीब बताकर लेता था मुफ्त का राशन

कानपुर :आपको जानकर हैरानी होगी कि यूपी के कानपुर Kanpur जिले में आयकर भरने वाले 41,873 लोग मुफ्त का राशन खा रहे हैं। यही नहीं पांच एकड़ जमीन वाले 5427 अमीर किसान भी यह सुविधा ले रहे हैं। आपूर्ति विभाग मुख्यालय ने जब ऐसे लोगों का ब्योरा आपूर्ति विभाग को भेजा तो अफसर हैरत में पड़ गए। सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को ऐसे लोगों का डाटा सौंपा गया है। जल्द सभी आयकर भरने वाले और पांच एकड़ से अधिक जमीन वालों का राशन कार्ड निरस्त होगा।  जिले में 63,148 अंत्योदय और 7,55,788 पात्र गृहस्थी राशनकार्ड धारक हैं। शासन के आदेश पर राशन कार्ड से फ्री में राशन लेने वाले अपात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। इस कड़ी में सबसे पहले पति की मौत के बावजूद राशन लेने वाली विधवाओं के राशनकार्ड से पति का नाम हटाया गया। अब आयकर और क्रय केंद्र में गेहूं-चावल बेचने वाले राशन कार्डधारकों को देखा जा रहा है। सभी जिले के क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को आयकर भरने वाले और क्रय केंद्र में गेहूं-चावल बेचने वालों का ब्योरा दिया गया है। अब उनकी घर-घर जाकर आपूर्ति निरीक्षक के स्तर से जांच और सत्यापन हो रहा है। ऐसे कार्डधारकों को राशन कार्ड की सूची से हटाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button