ख़बर
VIDEO: स्वीमिंग पूल के पास बच्चों के सामने पिता का कत्ल

मेरठ में मंगलवार की रात सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने बच्चों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गया था। लाइव मर्डर की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र के भड़ाना स्वीमिंग पूल की है। मरने वाला युवक अरशद नौचंदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर 18 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी बिलाल पर भी हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा है। देर रात मो.दाऊद , मो. बिलाल, मो. असलम और दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल सभी
जैदी फार्म के रहने वाले अरशद अपने दो मासूम बेटा-बेटी को लेकर 4 जून की रात करीब 7 बजकर 20 मिनट पर भड़ाना स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। वीडियो में दिख रहा है कि स्विमिंग पूल में अरशद की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इस बीच बिलाल नामक युवक ने जेब से गन निकाली और अरशद की कनपटी पर गोली मार दी। मौके पर ही अरशद गिर पड़ा और मौत हो गई। पिता को सामने पड़ा देख तीनों छोटे बच्चे वहीं रोने, चिल्लाने लगे।
UP – मेरठ में Live मर्डर का Video –
स्विमिंग पूल में नहाने गए 25 वर्षीय अरशद की गोली मारकर हत्या। आरोपी बिलाल और दानिश फरार हैं। दोनों पक्षों में 2 दिन पहले कोई विवाद हुआ, उसी के चलते ये हत्या हुई।
🚨 Sensitive Visual 🚨 pic.twitter.com/YI5y6pTfIS
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 5, 2024