छत्तीसगढ़

ऐसे श्रद्धांजलि पर आप भी रो पड़ेंगे : करंट की चपेट में आने से हाथी के एक परिवार की हुई थी मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़  जिले के घरघोड़ा ब्लॉक में करंट की चपेट में आने से 26 अक्टूबर को एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत हो गई थी. वन विभाग ने इन तीनों हाथियों के शवों को चुहकीमार नर्सरी में दफना दिया था. लेकिन इस घटना के बाद जो मार्मिक दृश्य सामने आए हैं, वह वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता को उजागर करते हैं.

हाथियों के दफन स्थल पर चार दिन बाद उनके साथी हाथियों का झुंड इकट्ठा हो गया है, मानो वे अपने साथियों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हों. वन विभाग के ड्रोन कैमरों ने इस दृश्य को कैद किया, जिसमें दर्जनों हाथी अपने मृत साथियों के दफन स्थल पर एकत्रित होते दिख रहे हैं. इस भावुक दृश्य की पुष्टि रायगढ़ जिले की डीएफओ स्टाईलो मंडावी ने भी की है.

इलाके में लगभग 35 हाथियों का झुंड मौजूद है, जो घरघोड़ा के कचकोबा इलाके के अलावा चुहकीमार के जंगलों में भी मौजूद हैं. वन विभाग की ओर से आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दफनाए गए हाथियों के पास हाथी पहुंचे हुए हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिसे देखकर आपका दिल भी पसीज जाएगा.

बता दें कि बीते 26 अक्टूबर को रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन हाथियों की मौत हो गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए DFO को तलब किया है. इस मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी. वहीं रायगढ़ वन मंडल की डीएफओ ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक बीटगार्ड को सस्पेंड कर दिया है, जबकि डिप्टी रेंजर के निलंबन के लिए सीसीएफ बिलासपुर को भेजे गए अनुशंसा पत्र के बाद सस्पेंड किया गया है. वहीं बिजली विभाग के जेई को नोटिस भेजा गया है.

Related Articles

Back to top button