छत्तीसगढ़
रायपुर में अवैध शराब सप्लाई करते युवक गिरफ्तार:स्कूटी में छिपाकर रखी थी बोतलें; पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
राजधानी रायपुर में एक युवक अवैध शराब के साथ गिरफ्तार हुआ है। आरोपी ने एक बोरी में शराब छिपाकर रखा हुआ था। जिसे वह अवैध रूप से परिवहन करके सप्लाई करने ले जा रहा था। तभी पुलिस को भनक लग गई। युवक को घेर लिया गया। युवक पर आबकारी एक्ट में एक्शन लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को सूचना मिली की न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक युवक एक्टिवा में अवैध रूप से शराब सप्लाई करते ले जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम को मौके में पहुंची।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम अर्जुन क्षत्रिय दुर्गा नगर बताया। उसके पास रखे बोरे की तलाशी लेने पर उसमें करीब 32 बॉटल देशी शराब रखी हुई मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। युवक पर आबकारी एक्ट पर एक्शन लिया गया है।