कोरबा

अकलतरा में मालगाड़ी के उतरे डब्बे

Mumbai-Howrah रेल लाइन ब्लॉक

कोरबा (आकाश टाइम्स) मालगाड़ी के 12 डिब्बे अकलतरा के पास मंगलवार की दोपहर 3 बजे पटरी से उतर गए । घटना के बाद हावड़ा की उप और डाउन लाइन में यातायात ढप हो गया । यात्री गाड़ियों के पहिये भी थम गए । यातायात सामान्य होने में 5 घंटे से अधिक का समय लग सकता है । कई यात्री गाड़ियों को रि शिडयूल किया गया है । रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है । यातायात को सामान्य बनाने के प्रयास जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button