ख़बर

करोड़ों का शराब घाेटाला: जेल में बंद आरोपियों से ED करेगी पूछताछ

रायपुर। शराब घाेटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन से ईडी जेल में पूछताछ करेगी. इसके लिए ED ने कोर्ट में आवेदन लगाया था। कोर्ट ने आवेदन स्वीकार करते हुए 27 से 31 मई 5 दिन तक जेल में पूछताछ की अनुमति दी है। कांग्रेस शासन काल में हुए हजारों करोड़ के शराब घोटाले को मुख्य आरोपी अनवर ढेबर की जमानत याचिका खारिज करते हुए विशेष न्यायाधीश ने रिमांड अवधि बढ़ा दी है। वहीं दुर्ग के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी। इस मामले के अन्य आरोपी आईटीएस अफसर एपी त्रिपाठी और उनके सहयोगी रहे अरविंद सिंह की भी रिमांड 30मई तक बढ़ गई है। इन सभी को एसीबी ईओडब्लू ने कोर्ट में पेश किया था।

Related Articles

Back to top button