खबर का असर : भीषण गर्मी के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में हुआ परिवर्तन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश
रायपुर। एक बार फिर से लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. हमने छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालित किय जाने की खबर प्रकाशित की थी. बच्चों के अभिभावकों ने चिंता जताई थी की इतनी गर्मी के बीच कुछ दिनों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद क्यों नहीं किया जा रहा है ? अगर बच्चों को कुछ हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा ? जिसपर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस भीषण गर्मी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. अब प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 2 घंटे ही किया जाएगा. इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी किया है.जारी आदेश के अनुसार, ग्रीष्मकाल में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की अवधि को 2 घंटे निर्धारित किया गया है. अब सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होंगे. वहीं 1 जुलाई से फिर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 9:30 बजे से 3:30 बजे तक किया जायेगा.