ख़बर

निवेशकों के साथ हुआ धोखा, डोले कंपनी हुई फरार

कोरबा के निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है। आयरलैंड की डोले नाम की कंपनी वेबसाइट के माध्यम से निवेशकों से पैसे निवेश करवा रही थी। कंपनी का प्रोफाइल फल और अन्य उत्पादों की खेती करने से जुड़ा हुआ था। कंपनी अपने वेबसाइट पर यह ऑफर दे रही थी कि, उसकी शाखाएं विश्व के अलग-अलग देशों में संचालित है। कंपनी के द्वारा फल व अन्य खाद्यान्नों का उत्पादन कर उसका वितरण किया जाता है। इस व्यापार में निवेशकों को पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मसलन ₹550 लगाकर प्रतिदिन ₹22 का रिटर्न निवेशक के खाते में आएगा। अधिक रकम लगाने पर प्रतिदिन अधिक मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। कंपनी चैन नेटवर्क के जरिए इस व्यवसाय को कर रही थी। कोरबा शहर के कई निवेशकों ने इस कंपनी में पैसा निवेश किया। उन्हें बाकायदा निवेश की हुई रकम का लाभ भी प्राप्त हो रहा था। शनिवार को कंपनी ने लेन-देन बंद कर दिया। 2 दिन बाद कंपनी की वेबसाइट भी बंद कर दी गई। इस घटना के बाद निवेशक हक्के बक्के रह गए। उन्हें समझने में देर नहीं लगी की उनके साथ धोखा हो गया है। बताया जा रहा है कि निवेशकों ने लाखों की तादाद में इस कंपनी में पैसा लगाया था। जानकारी मिली है कि कंपनी आरबीआई से रजिस्टर नहीं थी।

जागरूकता और सतर्कता है जरूरी

निवेशकों को इस तरह की कंपनियों में निवेश करने से पहले सतर्कता और जागरूकता दोनों बरतनी चाहिए। पता लगाना चाहिए कि इस तरह की कंपनियां रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड है या नहीं। यह पता लगाने के बाद ही इस तरह की कंपनियों में पैसा निवेश करना चाहिए। बताया गया है कि दूल्हे की तरह और बहुत सी कंपनियां इसी तरीके का फ्रॉड निवेशकों के साथ कर रही हैं। हालांकि अभी तक इस कंपनी के द्वारा की गई धोखाधड़ी की शिकायत, निवेशक ने पुलिस प्रशासन से नहीं की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button