ख़बर
बद्रीनाथ हाईवे पर दो बसों में भिड़ंत

बद्रीनाथ। चारधाम यात्रा रूट बद्रीनाथ हाईवे पर गुरुवार को दो बसों की आमने सामने खतरनाक ढंग से भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने यतायात की परेशानियों को दूर करने के बाद घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवा दिया है। आपको बता दें कि 6 महीने बाद बदरीनाथ के कपाट खुले है जिसकी वजह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। वही दूसरी तरफ बद्रीनाथ हाइवे पर एक तरफ 50 फ़ीट गहरी खाई होने की वजह से सड़क हादसों की संभावना भी बढ़ जाती है। इस हादसे में अब तक किसी के जान की हानि की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मौके पर पहुंचा पुलिस अमला घायलों की लगातार मदद करने में लगा हुआ है।