ख़बर
भाजपा प्रत्याशी नवनीत राणा को लेकर चौंकाने वाली खबर, स्मृति के बाद मेनका गांधी की भी हार
महाराष्ट्र के अमरावती से चौंकाने वाली खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी नवनीत कौर राणा हार गई हैं. अमरावती में नवनीत का मुकाबला महाविकास आघाड़ी के कांग्रेस नेता बलवंत वानखड़े से था. इस मुकाबले में बलवंत वानखड़े अमरावती से नवनीत को पटखनी दे दी. हालांकि, दोनों के बीच मुकाबला काफी टक्कर का था. कभी नवनीत लीड कर रही थीं, तो कभी बलवंत. लेकिन जनता ने अंतत: बलवंत को चुना. अमरावती सीट पर दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. 26 अप्रैल को हुई वोटिंग में कुल 63.67 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. यूं तो अमरावती सीट से कुल 37 कैंडिडेट मैदान में थे, लेकिन असली मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस कैंडिडेट के बीच में ही था. जिसमें कांग्रेस कैंडिडेट ने बाजी मार ली.