ख़बर

युवक पर हथियार से किए 23 वार, कुख्यात बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

सूरत। गुजरात के सूरत शहर में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस उनकी गिरफ्तारी के बाद उसी इलाके में उनका जुलूस निकलाती है, जहां उन्होंने अपराध किया होता है. इसका मकसद है कि लोगों में अपराधियों का खौफ कम किया जा सके. इसी कड़ी में सूरत शहर के डिंडोली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बिलिया नगर सोसायटी में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए 3 अपराधियों का जुलूस निकाला. दरअसल, 20 मई को दिनदहाड़े 25 साल के युवक विशाल उर्फ अतुल विनोद यादव की दिनदहाड़े चार लोगों ने हत्या कर दी थी. विशाल पर 23 बार धारदार हथियारों से प्रहार किया गया था.

हत्या के इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक आरोपी नाबालिग था. हत्या के जुर्म में गिरफ्तार चार आरोपियों में से तीन आरोपियों को पुलिस उसी बिलियानगर इलाके में पड़कर लेकर गई थी, जहां पर उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के शिकंजे में आने वाले चारों आरोपियों में से तीन आरोपी मुकेश भरवाड़, गोपाल भरवाड़, आनंद उर्फ कालपुरे रमाकांत यादव का पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर जुलूस निकाला. गिरफ्तार तीनों आरोपी पुलिस की मौजूदगी में हाथ जोड़कर लोगों से माफी मांगते नजर आ रहे थे. पुलिस का यह करने के पीछे आशय यह था कि अपराधियों ने जिस तरह से दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, उससे स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल बन गया था. उस खौफ को कम करने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों हत्यारों को वहां पर ले जाया गया. पुलिस कस्टडी में तीनों हत्यारे पुलिस के सामने लोगो से हाथ जोड़कर चलते नजर आ रहे थे.

Related Articles

Back to top button