ख़बर

IPL में सट्टा खिलाते मुख्य सटोरिया सहित 4 गिरफ्तार:2 लैपटॉप, 8 मोबाइल, दो सिम कार्ड सहित लाखों का हिसाब-किताब जब्त

सक्ती में पुलिस ने IPL सट्टा खिलाने वाले मुख्य सटोरिया राहुल अग्रवाल सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी क्रिकेट लाइन गुरु नामक ऐप से भाव पता करके सट्टा खिलाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 8 मोबाइल और 2 सिम कार्ड सहित लाखों रुपए का हिसाब जब्त किया है। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को काफी समय से क्षेत्र मे क्रिकेट सट्टा खिलाए जाने की जानकारी मिल रही थी। गुरुवार को थाना प्रभारी को सूचना मिली कि नगरदा निवासी दूजराम अपने मोबाइल से ऑनलाइन IPL में सट्टा खिला रहा है, जो अभी सोंठी आया हुआ है। सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और दूजराम को हिरासत मे लिया।

सट्टा लेकर खईवाली का काम

पूछताछ मे दूजराम ने बताया कि वह सोंठी निवासी विमल दास के अंडर में काम करता है, जो उससे सट्टा लेकर खईवाली का काम करता है। इसके बाद पुलिस ने विमल दास के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की। पूछताछ में विमल दास ने खुलासा किया कि सोंठी निवासी शिवम दास बड़ा सट्टा रैकेट चलाता है।

कोरबा से ऑनलाइन सट्टा खिलाते रंगेहाथ गिरफ्तार

विमल ने बताया कि शिवम दास कोरबा मे किराए का मकान लेकर वही से ऑनलाइन सट्टा का कारोबार कर रहा है। इसपर पुलिस की एक टीम कोरबा रवाना हुई और कोरबा के शारदा विहार के एक मकान में शिवम दास को IPL के दौरान फोन और लैपटॉप से ऑनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथों पकड़ा।

Related Articles

Back to top button