ख़बर

कांग्रेस का एग्जिट पोल की TV डिबेट से किनारा:कहा- TRP के खेल का हिस्सा नहीं बनेंगे, नड्डा बोले- नतीजों से पहले हार मानी

कांग्रेस ने एग्जिट पोल को लेकर होने वाली TV डिबेट्स में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस TRP के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। खेड़ा ने आगे कहा कि मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। 4 जून को परिणाम सबके सामने होंगे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी TV डिबेट्स में शामिल होगी।

कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस की बड़ी हार होगी, इसलिए वो मीडिया का सामना नहीं कर सकते हैं। वहीं, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नतीजों से पहले ही विपक्ष ने हार मान ली है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 31 मई को शाम 6:05 बजे किया था।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 31 मई को शाम 6:05 बजे किया था।

शाह बोले- कांग्रेस की प्रचंड हार होने वाली है
अमित शाह ने काफी समय से कांग्रेस पार्टी डिनायल मोड में ही है। कांग्रेस ने पूरे चुनाव में अपना बहुमत आने का जमकर प्रचार किया, लेकिन अब उनको भी स्थिति मालूम है कि कल के मतदान के बाद एग्जिट पोल में इनकी प्रचंड हार होने वाली है। किस मुंह से कांग्रेस मीडिया का सामना करे? इसलिए कांग्रेस इस पूरी एक्सरसाइज को यह कह कर नकार रही है कि एग्जिट पोल का कोई मतलब नहीं है। हर बार कांग्रेस एग्जिट पोल में हिस्सा लेती है, लेकिन इस बार हार को बयां न कर पाने की स्थिति में वो इसका बहिष्कार कर रही है।

शाह ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं को कहना चाहता हूं कि शुतुरमुर्ग वृत्ति से किसी का फायदा नहीं होता। डटकर हार का सामना करें, आत्मचिंतन करें और आगे बढ़ना चाहिए।

Related Articles

Back to top button