ख़बर

बम से उड़ाने की धमकी, इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, अफरातफरी मची

चेन्नई: चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो को एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक 6E-5314 विमान के एक क्रू को टॉइलट में एक नोट मिला था जिसमें लिखा था कि विमान में बम है। इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर लगभग पौने नौ बजे विमान कि इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालकर आइसोलेशन में भेज दिया गया। लैंडिंग के बाद विमान की जांच की जा रही है। वहीं मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। बता दें कि एक सप्ताह के भीतर ही यह दूसरी बार है जब विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले दिल्ली में एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यहां भी टॉइलेट में ही टिशू पेपर पर लिखा एक नोट मिला था। इसमें कहा गया था, ’30 मिनट में बम विस्फोट।

Related Articles

Back to top button