ख़बर

वैसे भी मैं एक योगी हूं… CM पद से हटाने के दावों पर योगी आदित्यनाथ ने पहली बार दी अपनी प्रतिक्रिया, इशारों में कह दी बड़ी बात

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बाद CM पद से हटाने के विपक्ष के दावों पर योगी आदित्यनाथ ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में योगी ने यूपी में बीजेपी (BJP) के प्रदर्शन से लेकर खुद के सीएम पद से हटाने पर अपनी बात कही। मुख्यमंत्री पद से हटाने के विपक्ष के दावोंं पर उन्होंने कहा कि यह विपक्ष का एक प्रोपेगेंडा है। वैसे भी मैं एक योगी हूं। सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए कार्य करना मेरी प्राथमिकता है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी के प्रदर्शन पर कहा कि 80 में से 80 सीटें हम जीत रहे हैं।400 पार के नारे के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि विश्वास नहीं बल्कि यह होना है। यह देश का मंत्र बन चुका है। मोदी जी की लोकप्रियता, 10 वर्षों में उनके द्वारा किए गए कार्य, इन सबको ध्यान में रखकर, विरासत भी विकास भी, सुरक्षा भी सम्मान भी, स्थानीय स्तर पर विकास भी और गरीब कल्याण भी इस नारे को हकीकत में बदल रही है। 4 जून को जब परिणाम आएंगे तो फिर एक बार मोदी सरकार और 400 का इस लक्ष्य को हम एनडीए के साथ हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री पद से हटाने के विपक्ष के दावोंं पर उन्होंने कहा, ‘यह विपक्ष का एक प्रोपेगेंडा है। वैसे भी मैं एक योगी हूं और मेरे लिए सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए कार्य करना, जिन मूल्यों और आदर्शों के लिए हम राजनीति और सार्वजनिक जीवन में आए हैं उनके लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। केजरीवाल जी, आपने सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों को तिलांजलि दी है। जहां सिद्धांतों की बात आएगी, 1 जन्म में नहीं 100 जन्म में हम उस सत्ता को ठुकराएंगे। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा यूपी में सिर्फ ‘क्योटो’ (वाराणसी) सीट जीतने के तंज पर सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि चलिए, वो यह तो मान रहे हैं कि काशी हम जीत रहे हैं। इसके बाद वो कहेंगे गोरखपुर, फिर वो कहेंगे मैनपुरी, कन्नौज, आजमगढ़ ये सब जब बीजेपी के हिस्से में हैं। अखिलेश यादव को 4 जून को सिर्फ निराशा के अलावा कुछ भी हाथ नहीं आने वाला। मोदी जी 400 सीट पार कर तीसरी बार देश के पीएम बनने जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button