ख़बर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल:टॉपर्स के नाम-फोटो के साथ सीजी बोर्ड ने वेबसाइट पर शेयर किए मोबाइल नंबर…अनजान कॉल, अश्लील मैसेज से सदमे में होनहार

रायपुर. सीजी बोर्ड ने 9 मई को मेरिट में आने वाले होनहारों को खुशियाें के साथ बड़ी परेशानी भी सौंप दी है। मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाने वाले छात्र बीते 15 दिनों से अनजान कॉल्स-मैसेज से परेशान हैं। छात्रों को इस परेशानी में किसी और ने नहीं बल्कि खुद छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डाल दिया है। सीजी बोर्ड ने मेरिट लिस्ट में टॉपर्स के मार्क्स, फोटो, स्कूल के नाम के अलावा उनके मोबाइल नंबर भी डाल दिए हैं। इस साल 10वीं और 12वीं की मेरिट में कुल 79 छात्र हैं, इनमें 59 बेटियां हैं।

परिचितों के बधाई संदेशों के अलावा इन होनहारों विशेषकर बेटियों को अनजान नंबरों से फोन और ढेरों मैसेज आ रहे हैं। एक अभिभावक ने अपनी परेशानी साझा करते हुए भास्कर को अपने कॉल डिटेल्स और मैसेज शेयर किए। उनके मोबाइल पर देर रात 2.30 बजे तक कॉल्स और 4 बजे तक अनजान नंबरों से अश्लील मैसेज भेजे गए थे। यह एक नहीं, कई दिनों से हो रहा है।

भास्कर ने मेरिट लिस्ट के जरिये कुछ अन्य टॉपर्स से संपर्क किया तो ज्यादातर का फोन उनके परिजन ने ही उठाया। कुछ ने बताया कि अश्लील फोन-मैसेज के अलावा उन्हें कुछ कोचिंग सेंटर्स, इंस्टीट्यूट से एडमिशन लेने के लिए भी संपर्क किया गया। यह तनाव इस कदर बढ़ गया है कि छात्राओं ने फोन रिसीव करना और मैसेज देखना ही बंद कर दिया है।

सरकार कहती है नंबर अनजान को न दें, खुद बांट दिया
12वीं की एक टॉपर ने कहा कि ट्राई से लेकर ढेरों प्लेटफॉर्म आजकल साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सजग कर रहे हैं। वहीं सीजी बोर्ड और एनआईसी ने खुद हमारे नंबर बांट दिए हैं। यह क्यों किया गया, यह समझ से परे हैं। अब तो फोन की घंटी से भी डर लगने लगा है। मैसेज तो देखना ही बंद कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button