ख़बर
जनपद पंचायत में घुसकर ठेकेदार ने एसडीओ और इंजीनियर को पीटा

बलरामपुर. जनपद पंचायत में घुसकर ठेकेदार ने पुलिस के डंडे से आरईएस एसडीओ और इंजीनियर से मारपीट की. इस घटना के बाद आक्रोशित जनपद के कर्मचारियों ने कार्यालय का मेन गेट बंद कर ठेकेदार की पिटाई कर दी. यह मामला राजपुर जनपद पंचायत का है.जनपद कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने ठेकेदार और पुलिस के साथ साठगांठ का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ गंभीर धराओं के तहत मामला दर्ज कर उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया. इस घटना के बाद क्षेत्र में मामला गरमाया हुआ है.