ख़बर
लोडर पलटने से चालक की हुई मौत,सड़क की दोनों और लगा जाम
कोरबा के बाकी मोगरा थाना अंतर्गत आने वाले सुरा कछार और बाकी मोगरा खदान मार्ग पर चार नंबर के आगे कंस्ट्रक्शन कैंप के पास एक लोडर पलट गया। लोडर के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई। मृतक बाकी मोगरा के इंदिरा नगर का निवासी बताया जा रहा है। चालक के शव को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दुर्घटना के कारण सड़क के दोनों और ट्रेको की लंबी लाइन लग गई है