ख़बर
वित्तीय अनियमितता मामले में आरोपी के नाम काटने के आरोप में एसपी ने रामानुजगंज थाना प्रभारी व प्रधान आरक्षकको किया निलंबित निलंबित
बलरामपुर : बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव व प्रधान आरक्षक उमेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन दोनों पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में एक करोड़ 33 लाख रुपये के वित्तीय अनियमितता के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने में आरोपित का नाम कांट छांट करने का आरोप है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रबंधन द्वारा मामले की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग से की गई थी। पुलिस महानिरीक्षक ने शिकायत की गंभीरता को देखते हुए बलरामपुर पुलिस अधीक्षक को जांच का निर्देश दिया था। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने एसडीओपी रामानुजगंज से आरोप की जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर थाना प्रभारी व प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।