राष्ट्रीय

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा के दौरान पुलिसकर्मी की बिगड़ी तबियत, मच गई अफरा-तफरी, फिर…

उत्तर प्रदेशके फिरोजाबाद  में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा चल रही है. जहां करीब डेढ़ लाख शिव भक्त कथा सुनने के लिए पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की गर्मी की वजह से तबियत बिगड़ गई. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बता दें कि 15 अक्टूबर को भी कथा के दौरान पांच महिलाओं की दम घुटने से तबीयत बिगड़ गई थी, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद कथा सुनने आए लोगों के बीच हड़कंप मच गया था.

सोमवार से जरौली गांव के पास इस कथा का शुभारंभ हुआ है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. इस आयोजन में न केवल फिरोजाबाद बल्कि अन्य जिलों से भी श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंचते है. भीड़ को देखते हुए व्यवस्था भी कम पड़ गई है. मंगलवार को हुमायूंपुर इलाके की कई महिलाओं की तबीयत खराब हो गई थी.

Related Articles

Back to top button