ख़बर
अमित शाह के हेलीकॉप्टर की चुनाव आयोग ने ली तलाशी, जेपी नड्डा के चॉपर को भी रोका
बिहार। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच को एक ‘नियमित प्रक्रिया’ बताते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के हेलीकॉप्टर की भी तलाशी ली गई थी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने साथ ही उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि खड़गे के हेलीकॉप्टर की जांच विपक्ष को निशाना बनाने का एक तरीका था। खरगे ने शनिवार को राज्य में कुछ चुनावी रैलियों में कहा था कि समस्तीपुर में अधिकारियों ने उनके हेलीकॉप्टर की जांच की थी, जिसका कांग्रेस के सहयोगी दलों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था।
https://twitter.com/CEOBihar/status/1789708605316293017?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1789708605316293017%7Ctwgr%5Eb7607f78260df6ce568cb5dc39dff262d61cbef6%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Felection-commission-searched-amit-shahs-helicopter-also-stopped-jp-naddas-chopper-3267574