ख़बर

नवजात की मौत के बाद परिजन भड़के

देवास। मध्य प्रदेश में देवास Dewas के जिला अस्पताल District Hospital में नवजात शिशु की मौत Death of Newborn Baby हो जाने से परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टरो पर 15 हजार रुपए मांगने के साथ लापरवाही का भी आरोप लगाया है। दरअसल, तीन दिन पहले जिला अस्पताल में महिला की ऑपरेशन से डिलेवरी हुई थी। तभी से बच्चा आईसीयू में भर्ती था। इसके बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं मामले को लेकर परिजनों का आरोप है

डॉक्टर साधना वर्मा व स्टाफ ने डिलेवरी के नाम पर 15 हजार रूपए मांगे थे, जिसमें परिजनों ने 7 हजार नगद दे दिए। परिजनों का आरोप है कि बच्चे के सिर में चोंट दिखाई दे रही है। डॉक्टरो के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है। बतादें कि, पूर्व में भी डिलेवरी के नाम पर जिला अस्पताल में लगातार पैसे मांगने की शिकायतें आती है। जिसके चलते कई बार विवाद की स्थिति भी बनी। हालंकि कुछ समय बाद हंगामा शांत हो गया। फिलहाल जानकारी है कि परिजन इस मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button