फिर लौटी भीषण गर्मी:छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे गर्म शहर, दोपहर में लू के बाद शाम को हल्की बूंदाबांदी से बढ़ी उमस
बिलासपुर में मौसम के उतार-चढ़ाव का ट्रेंड जारी है। एक बार फिर तापमान 42.4 डिग्री तक पहुंच गया और दोपहर में लू के थपेड़ों से लोग हलाकान होते रहे। वहीं, गुरुवार की शाम कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और बादल छाने से उमस बढ़ गई। गुरुवार को बिलासपुर छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक गर्मी रही। बता दें कि एक दिन पहले तापमान पांच डिग्री कम होकर 37 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जिससे गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत महसूस हो रही थी।
इस बार बिलासपुर में भीषण गर्मी और उमस ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है। मई के आखिरी सप्ताह तक हीटवेव से लोग बीमार पड़ रहे थे और घर से निकलना मुश्किल था। वहीं, अब जून के पहले हफ्ते में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। हालांकि, इस बीच प्रदेश के कई इलाकों में हुई बारिश की वजह से तापमान में कर्मी आई। लेकिन, एक बार फिर सूर्य का पारा चढ़ने लगा है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। गुरुवार की सुबह से चिलचिलाती धूप और फिर दोपहर में भीषण गर्मी से लू की लहर से लोग परेशान होते रहे। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के आगमन में अभी कुछ दिनों की देरी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम है।
लोगों के स्वास्थ्य पर हो रहा असर
भीषण गर्मी के साथ ही उमस के चलते लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बुजुर्ग और बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव दिख रहा है। हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के साथ ही लू से लोग बीमार हो रहे हैं। इसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ कम नहीं हो रही है। डॉक्टरों ने लोगों को घर में रहने, पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने के साथ ही गर्मी से सावधानी बरतने की सलाह दी है।
शाम को बूंदाबांदी ने बढ़ाई उमस
गुरुवार दिन भर सूर्य की आग उगलते किरणों के बाद शाम को आसमान में बदली छाई रही। कई जगहों पर गरम-चमक के साथ हल्की बूंदाबादी हुई, जिससे उमस बढ़ गई और लोग हलाकान होते रहे। घर के बाहर और भीतर पसीने से तर-बतर होकर परेशान लोग अब मानसून का इंतजार कर रहे हैं।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
बिलासपुर 42.4 28.4
पेंड्रारोड 39.0 25.8
अंबिकापुर 38.2 25.3
माना 41.2 28.7
जगदलपुर 33.8 23.2