खेल

IND-SA टेस्ट का दूसरा दिन, भारत- 245/10

IND-SA टेस्ट का दूसरा दिन, भारत- 245/10:बुमराह ने झटके 2 विकेट, डी जॉर्जी और पीटरसन आउट; साउथ अफ्रीका- 138/3

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। केएल राहुल ने 101 रन बनाए।

फिलहाल दूसरे दिन में दूसरे सेशन का खेल जारी है। साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए। डीन एल्गर और डेविड बेडिंघम क्रीज पर हैं। जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जॉर्जी और कीगन पीटरसन को पवेलियन भेजा।

एल्गर फिफ्टी पूरी कर चुके हैं, उन्होंने डी जॉर्जी के साथ 93 रन की पार्टनरशिप की। ऐडन मार्करम 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने कॉट बिहाइंड कराया।

एल्गर की 24वीं टेस्ट फिफ्टी
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर फिफ्टी लगा चुके हैं। साथी ओपनर ऐडन मार्करम का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद एल्गर ने टीम को संभाला। कुछ देर टिकने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए और टोनी डी जॉर्जी के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। एल्गर ने फिर अपनी 24वीं टेस्ट फिफ्टी भी पूरी कर ली। एल्गर के नाम 13 शतक भी हैं।

जॉर्जी 28 रन बनाकर आउट
दूसरे दिन के दूसरे सेशन में साउथ अफ्रीका ने मजबूत शुरुआत की। टोनी डी जॉर्जी ने संभलकर बैटिंग की और ओपनर एल्गर का साथ दिया। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। जॉर्जी 28 रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए और उनकी एल्गर के साथ 93 रन की पार्टनरशिप टूटी

सेशन-1: भारत ऑलआउट, साउथ अफ्रीका ने गंवाया मार्करम का विकेट
दूसरे दिन का खेल 55 मिनट की देरी से दोपहर 1:55 बजे शुरू हुआ। भारत ने 208/8 के स्कोर से आगे खेलते हुए 245 रन बनाए। टीम के लिए विकेटकीपर केएल राहुल ने शतक जड़ा, वह 101 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका से नांद्रे बर्गर और जेराल्ड कूट्जी ने 1-1 विकेट लिया।

साउथ अफ्रीका ने पहले सेशन में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए। टीम से डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी नॉटआउट रहे। वहीं मोहम्मद सिराज ने टीम को एकमात्र झटका दिया, उन्होंने ऐडन मार्करम को कॉट बिहाइंड कराया।

राहुल ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने सिक्स लगाकर अपनी 8वीं सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 66वें ओवर में जेराल्ड कुट्जी के खिलाफ मिड-विकेट दिशा में सिक्स लगाया। राहुल ने अपनी फिफ्टी भी सिक्स लगाकर ही 80 बॉल पर पूरी की थी। पहले दिन उन्होंने 70 रन बनाए थे, दूसरे दिन उन्होंने अपने स्कोर में 31 रन और जोड़े।

राहुल 137 बॉल में 101 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में 14 चौके और 4 सिक्स शामिल रहे। राहुल ने 121/6 के स्कोर से टैलेंडर्स के साथ मिलकर 125 रन जोड़े और भारत को 245 रन तक पहुंचाया।

राहुल का सेंचुरियन में दूसरा शतक
केएल राहुल ने सेंचुरियन के मैदान पर दूसरी टेस्ट सेंचुरी लगाई, उन्होंने 2021 के दौरे पर भी इसी स्टेडियम में शतक लगाया था। बतौर विकटकीपर राहुल ने पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई।

राहुल की 8 में से 7 टेस्ट सेंचुरी विदेश में ही आईं। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में उनके नाम 2-2 शतक हैं, जबकि श्रीलंका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने एक-एक सेंचुरी लगाई। भारत में राहुल एक ही शतक लगा सके हैं।

रबाडा ने झटके 5 विकेट
साउथ अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए। उन्हें दूसरे दिन कोई सफलता नहीं मिली। रबाडा ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और शार्दूल ठाकुर के विकेट लिए। उनके अलावा नांद्रे बर्गर को 3 सफलताएं मिलीं। जबकि जेराल्ड कूट्जी और मार्को यानसन को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button