जयपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 71 दिन तक जयपुर जंक्शन नहीं आएगी
जयपुर। राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण का काम चल रहा है। इस कार्य के दौरान जयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 4 और 5 पर एयरपोर्ट कॉनकोर्स पर निर्माण कार्य के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहेगा. किए गए कार्य के परिणामस्वरूप, मार्ग पर परिवर्तित ट्रेनों को मार्ग के कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टॉप प्राप्त होंगे। इसके चलते श्रीगंगानगर-बांद्रा ट्रेन 71 दिन तक जयपुर के लिए संचालित नहीं होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14701 श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस 28 मई से 6 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-फुलेरा होकर चलेगी।
रास्ते में वह रेनवाल ट्रेन स्टेशन पर रुकता है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14702 बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर भी 29 मई से 7 अगस्त तक बान्द्रा टर्मिनस से फुलेरा रींगस होते हुए बायपास मार्ग पर चलेगी, रास्ते में रेनवाल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। पूर्व जेडआरयूसीसी सदस्य भीम शर्मा ने बताया कि इस ट्रेन के रूट में बदलाव से श्रीगंगानगर से खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए रींगस जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं होगी. रींगस से ट्रेन का रूट बदल जाएगा इसलिए ट्रेन जयपुर जंक्शन स्टेशन नहीं जाएगी बल्कि रींगस से सीधे फुलेरा जाएगी. इसके बाद ट्रेन बांद्रा तक ही अपने निर्धारित समय पर चलती है। इसी प्रकार ट्रेन नं. 20497 रामेश्वरम-फिरोजपुर 4 जून से 6 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस होकर चलेगी, रास्ते में फुलेरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन नं. 20498 फिरोजपुर-रामेश्वरम, जो 1 जून से 3 अगस्त तक फिरोजपुर से प्रस्थान करेगी, रींगस-फुलेरा होते हुए बाईपास मार्ग पर चलेगी और रास्ते में फुलेरा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।