छत्तीसगढ़

रायगढ़ में जिंदल के गार्ड ने मजदूरों को पीटा:हाथ-पैर में चोटें आईं, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने फैक्ट्री के सामने किया प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पतरापाली जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड फैक्ट्री के 3 मजदूरों को एक गार्ड ने कमरे में बंद कर पिटाई की है। जिससे उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई है। इसके विरोध में रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधि, मजदूरों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री के पास प्रदर्शन किया।

बताया जा रहा है कि, जिंदल फैक्ट्री के एसएमएस टू में ठेकेदार के अंडर में निखिल गुप्ता, राजकुमार गुप्ता और श्रीनिवास सेट्ठी काम कर रहे थे। किसी ने वहां हाइड्रोलिक मशीन के वाल्व को बंद कर दिया था। इसी शक में बिना जांच किए गार्ड ने सेंट्रल बैरियर के कमरे में बंद कर उन्हें डंडे से पीटा। छूटने के बाद ग्रामीण घायलों को अस्पताल ले गए।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने सड़क पर किया प्रदर्शन।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने सड़क पर किया प्रदर्शन।

दिसबंर महीने में भी जिंदल के गार्डों ने मजदूरों के साथ मारपीट की थी। ऐसे में दोनों मामले को लेकर स्थानीय नेताओं और क्षेत्र-वासियों ने सुबह 5 बजे से करीब दोपहर 1 बजे तक प्रदर्शन किया। कंपनी के अधिकारियों ने समझाइश देते हुए तीन दिन का समय मांगकर कार्रवाई करने की बात कही है। जिसके बाद माहौल शांत हुआ।

घायल मजदूर निखिल गुप्ता ने बताया कि, प्लांट के अंदर एसएमएस टू में हाइड्रोलिक सिस्टम है। कोई उस वाल्व को बंद कर दिया था। जिसका इल्जाम उनके ऊपर आ गया। जबकि वे लोग दूसरे साइड में काम कर रहे थे।

जिसके बाद मुखर्जी और रवि दौड़ते हुए पहुंचकर वाल्व को खोला, जिससे मशीन चालू हुआ। उसने बताया कि, जिंदल कंपनी का एक सिक्योरिटी गार्ड अपने साथ बुलाकर सेंटर बैरियर ले गया और कमरा बंद कर डंडे से तीनों को जमकर पीटा।

जिदंल कंपनी के अधिकारियों को 5 मांगों को लेकर आवेदन दिया है।

किरोड़ीमल भाजपा के बूथ शक्ति प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि, जब उन्हें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस घटना की जानकारी लगी, तो सभी सुबह पांच से एसटीपी बैरियर के पास पहुंच गए। पांच मांगें रखी गई है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा, पूर्व बीडीसी गोपाल सिंह ठाकुर, कांग्रेस के खरसिया विधायक के जनप्रतिनिधि विकास शर्मा, राजकिशोर सिंह भाजपा नेता भी मौजूद थे।

  • ब्लैक लिस्टेड श्रमिकों को बहाली और वेतन विसंगति को दूर करें।
  • मारपीट के शिकार मजदूरों को 1 लाख रुपए मुआवजा और वेतन सहित एक महीने की अवकाश दें।
  • दोषी सिक्योरिटी गार्ड पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराए।
  • शिक्षित नौजवानों को योग्यता अनुसार रोजगार प्रदान करने और सिक्योरिटी भर्ती में स्थानीय लोगों के लिए हाईट के मापदंड में बदलाव करें।
  • स्थानीय ठेकेदारों को ठेकेदारी में प्राथमिकता मिले और बिडिंग के बिना कार्य मिले। किरोड़ीमल नगर के रहने वाले श्रमिकों को जबरन अन्यत्र करने का प्रयास न करे।

इस मामले में जिदंल कपंनी के वरिष्ठ अधिकारी संजीव चैहान का कहना है कि, गांव वालों से बातचीत की गई है। समझौता हो गया है। हांलाकि पूरे मामले की अभी मुझे जानकारी नहीं है।

​​​​​कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी का कहना है कि, जिंदल में दो मामलों को लेकर बैठक हुआ है। पुलिसकर्मी गए थे, लेकिन कुछ बता नहीं रहे। इसे लेकर कोई शिकायत नहीं हुई है। अगर शिकायत होगी, तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button