जातिगत समीकरण साधने आज छत्तीसगढ़ आएंगे खड़गे:जांजगीर-चांपा में कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे जनसभा; 20 साल से भाजपा के कब्जे में है सीट
लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की बाकी बची 7 सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जान फूंक दी है। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है। ऐसे में दोनों दलों के बीच ‘स्टार वॉर’ शुरू हो गई है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह जांजगीर में दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि जातिगत समीकरण साधने की यह कोशिश है।
इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी ने बिलासपुर में सभा कर भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने संविधान और आरक्षण मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। जबकि 23 और 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दौरे पर पहुंचे थे।वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने 26 अप्रैल को बेमेतरा में जनसभा को संबोधित किया था।

जातिगत समीकरणों के मद्देनजर सभा
जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट के जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए खड़गे यहां चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। इससे पहले विधानसभा चुनावों में भी खड़गे ने इसी बेल्ट की सीटों पर जमकर चुनाव प्रचार किया था। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने दौरे के पहले दिन जांजगीर से ही जनसभा की शुरुआत की। कांग्रेस से पूर्व मंत्री शिव डहरिया के सामने भाजपा उम्मीदवार कमलेश जांगड़े मैदान में हैं।
भालेराव मैदान में होगी आमसभा
मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर-चांपा के भालेराव मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहेंगे।