ख़बर

लोकसभा चुनाव-2024:शिवसेना (UBT) की स्टार प्रचार को रिसीव करने आया हेलिकॉप्टर क्रैश; नामांकन से पहले उज्ज्वल निकम सभी केसों से हटे

महाराष्ट्र के महाड में शिवसेना (UBT) गुट की नेता और पार्टी की स्टार प्रचारक सुषमा दगडू अंधारे को रिसीव करने आया हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। सुषमा को कोंकण से बारामती जाना था। घटना शुक्रवार सुबह 9.30 बजे के करीब हुई।

सुषमा ने बताया कि उन्हें चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बारामती जाना था। मैं हेलीपेड तक कार से पहुंची। मैंने देखा कि हेलिकॉप्टर ने आसमान में 2-3 चक्कर लगाए। इसके बाद लैंड होते वक्त क्रैश हो गया। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर का पायलट घायल हुआ है।

सुषमा दगड़ू अंधारे शिव सेना ठाकरे गुट की स्टार प्रचारक हैं। वह राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र की लेक्चरर भी हैं।

Related Articles

Back to top button