ख़बर
नक्सलियों ने किया बड़ा ऐलान, 30 मई को मनाएंगे शोक दिवस
रायपुर। नक्सलियों ने 30 मई को समूचे गढ़चिरौली जिले में शोक दिवस मनाने का आह्वान किया है। वे सुरक्षा बलों के आपरेशन कगार में मारे गए अपने साथियों को क्रांतिकारी बताते हुए उनके स्मृति में यह घोषणा की है।
धमतरी मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की शिनाख्त हो गई है। माओवादी की पहचान मंगल मड़काम उर्फ अशोक ग्राम करका थाना गंगालूर जिला बीजापुर के रूप में की गई। मंगल मड़काम माओवादी सीसीएम गणेश उईके का गनमेन था और एरिया कमेटी का सदस्य भी था। छत्तीसगढ़ सरकार ने आरोपी नक्सली पर 5 लाख का इनाम घाषित किया था।