ख़बर
लोकसभा रिजल्ट से एक दिन पहले बाजार 2700 अंक उछला:निवेशकों ने 13.7 लाख करोड़ कमाए, सेंसेक्स 76,468 और निफ्टी 23,263 के स्तर पर बंद
लोकसभा चुनाव नतीजों से एक दिन पहले 3 जून को सेंसेक्स 2,777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 और निफ्टी 808 पॉइंट चढ़कर 23,338 पर पहुंच गया। दोनों का ये ऑल टाइम हाई है।
हालांकि, बाद में बाजार अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट चढ़कर 76,468 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़ा और 23,263 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों की वेल्थ लगभग 13 लाख करोड़ बढ़ी
शेयर बाजार में आई इस तेजी से निवेशकों की वेल्थ लगभग 13,78,630 करोड़ रुपए बढ़ गई है। BSE का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,12,12,881 करोड़ रुपए था जो आज यानी, 3 जून को बढ़कर 4,25,91,511 करोड़ रुपए पहुंच गया