ख़बर

Modi Cabinet की बैठक होगी आज सुबह 11.30 बजे

दिल्ली Delhi। लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद आज सुबह केंद्रीय मंत्रिमंडल central cabinet की बैठक होगी, जिसमें मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी Prime Minister Narendra Modi इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक आम चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद पूर्वाह्न साढ़े 11.30 बजे शुरू होगी। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने लोक कल्याण मार्ग Lok Kalyan Marg स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है और इसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश किए जाने की संभावना है, जिसका कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती संपन्न हो चुकी है। भाजपा 242 लोकसभा सीटें जीती है। बहुमत से 30 सीट दूर रह गई। वहीं उसकी सहयोगी पार्टियों जेडीयू ने 12 और टीडीपी ने 16 सीटें हासिल हुई हैं। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) ने अपनी सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी अपने दम पर तो सरकार बनाने से दूर रह गई, लेकिन एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button