ख़बर
प्रॉपर्टी डीलर का MURDER: पुलिस ने तीन शूटर को दबोचा, कनपट्टी में दोनों ओर से गोली दागी

पटना के फुलवारी के आलमपुर गांव में प्रॉपर्टी डीलर विकास कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार तड़के सात गोलियों से छलनी 26 वर्षीय विकास का शव घर से एक किलोमीटर दूर ढिबरा के इस्मालइपुर बधार में मिला। पुलिस ने तीन शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। विकास उप प्रमुख संजीत कुमार का रिश्तेदार था। प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किये हैं। वहीं, हत्या करने के बाद बिना नंबर की बाइक से भाग रहे तीन शूटर हथियार के साथ गर्दनीबाग थाना इलाके के अनीसाबाद से मंगलवार रात पकड़े गए। हालांकि, उस वक्त गर्दनीबाग पुलिस को नहीं पता था कि तीनों अपराधी हत्या कर भाग रहे थे। सुबह जब फुलवारी पुलिस को पता चला कि हत्यारे गर्दनीबाग में धराये हैं तो सीसीटीवी से मिलान कर उसकी पहचान की गई। तीनों को पुलिस रिमांड पर लेगी।