ख़बर
तेलंगाना पासिंग गाड़ी से 11 लाख 80 हजार कैश जब्त:राजनांदगांव में तालाशी के दौरान कार्रवाई, नहीं मिले कोई भी वैध दस्तावेज

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। इसी कड़ी में रविवार को फरहद चौंक में यातायात पुलिस के साथ लालबाग पुलिस ने नाकेबंदी की। इस दौरान गाड़ियों की चेकिंग की गई।
इस दौरान तेलंगाना स्टेट पासिंग गाड़ी की बारीकी से उसकी तलाशी ली गई। वाहन कमांक टीएस 03 यूसी 5330 में 11 लाख 80 हजार रुपए कैश मिला।
कैश को लेकर मौजूद नहीं थे वैध दस्तावेज
इस संबंध में लालबाग थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया दस्तावेज मांगे जाने पर किसी प्रकार का दस्तावेज मौजूद नहीं थे। इस पर कैश को जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग राजनांदगांव को दी गई। पुलिस और आयकर की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।