हीरामंडी की सक्सेस पार्टी:सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा और अदिति राव हैदरी पहुंचीं; ‘मल्लिकाजान’ मनीषा कोइराला भी नजर आईं

आज बांद्रा, मुंबई में हीरामंडी की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस सक्सेस पार्टी को ‘जश्न ए हीरामंडी’ का नाम दिया गया। सीरीज से जुड़ी सारी स्टारकास्ट यहां पहुंची। सारे लोग ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दिए। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सहित सारे मेल एक्टर पठानी कुर्ते पजामे में पहुंचे। वहीं सीरीज की एक्ट्रेसेस सलवार सूट, लहंगे और साड़ी में पहुंचीं।
इस इवेंट से जुड़ी फोटोज देखिए..
प्रेग्नेंट ऋचा चड्ढा लाल अनारकली ड्रेस में इवेंट में पहुंचीं। सीरीज में उन्होंने लज्जो बाई का किरदार निभाया है।

सोनाक्षी सिन्हा ब्लैक गरारे में दिखीं। सीरीज में उन्होंने फरीदन का किरदार निभाया है। उनके रोल की काफी तारीफ भी हुई है।

सीरीज की लीड कैरेक्टर मल्लिकाजान यानी मनीषा कोइराला भी यलो सूट में इवेंट में पहुचीं। सीरीज में उनके किरदार को सबसे पावरफुल दिखाया गया है।

बिब्बोजान बन अपनी मासूमियत से दर्शकों को प्रभावित करने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी नजर आईं।

आलमजेब यानी शर्मिन सहगल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। शर्मिन सहगल, संजय लीला भंसाली की भांजी भी हैं।

सीरीज में हमेशा धोखा और फरेब झेलने वाली वहीदा बेगम यानी संजीदा शेख भी सक्सेस पार्टी एन्जॉय करने पहुंचीं।

हीरामंडी बनाने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली खास पठानी कुर्ते में इवेंट अटेंड करने पहुंचे।

हीरामंडी से काफी अर्से बाद वापसी करने वाले एक्टर फरदीन खान भी पहुंचे। उन्होंने सीरीज में नवाब वली मोहम्मद का किरदार निभाया है।

सीरीज के सबसे बड़े सरप्राइज एलिमेंट ताहा शाह भी ब्लैक ड्रेस में इवेंट में पहुंचे। उन्होंने नवाब ताजदार का रोल प्ले किया है।

शेखर सुमन और अध्ययन सुमन ने साथ में पोज दिया। दोनों बाप-बेटे ने सीरीज में अपने-अपने रोल के साथ प्रभावित किया है।

संजय लीला भंसाली ने सीरीज की एक्ट्रेसेस के साथ फोटो क्लिक कराई।

सीरीज की कहानी एक ऐसे शाही मोहल्ले हीरामंडी की है, जहां तवायफों का डेरा है। सीरीज की कहानी मल्लिकाजान नाम की तवायफ के इर्द -गिर्द घूमती है। यह किरदार मनीषा कोइराला ने निभाया है। मल्लिकाजान का उनकी भतीजी फरीदन से एक अलग ही लड़ाई चल रही है।
मल्लिकाजान की बेटी आलमजेब को शायरी करने का बहुत शौक है। वो इस पेशे से दूर जाना चाहती है। लेकिन मल्लिकाजान शायरी से नफरत करती हैं। वो चाहती है कि आलमजेब भी उसी फील्ड में आ जाए। मल्लिकाजान की दूसरी बेटी बिब्बोजान आजादी की लड़ाई लड़ रहे लोगों की मदद करती है। सीरीज में वफा, बेवफाई और नफरत की कहानियों के बीच में आजादी की लड़ाई भी दिखाई गई है।