ख़बर

तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला थाना क्षेत्र के गिरवर गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक का सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस और 112 नंबर की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर लिया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया है. मृतक युवक गिरवर गांव का ही निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस युवक का पहचान करने में जुटी हुई है.गौरेला पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. इस मार्ग में पहले भी बेलगाम गाड़ियां कई लोगों की जान ले चुकी है. कोरबा की ओर से कोयला भरकर जैतहरी पावर प्लांट की ओर जाने वाले ये बड़े ट्रेलर यमदूत के जैसे इन रास्तों पर दौड़ते है. यह मार्ग सबसे व्यस्त मार्ग है जो बिलासपुर गौरेला होते हुए अनूपपुर कटनी की ओर जाता है.

Related Articles

Back to top button